पहलगाम में पर्यटकों की मौत पर शोक, फूंका पुतला
Sambhal News - संभल। जनपद में कश्मीर के पहलगाम ने हुए आतंकी हमले से देश में आक्रोश
जनपद में कश्मीर के पहलगाम ने हुए आतंकी हमले से देश में आक्रोश फैल गया है। इसको लेकर लोग जनपद में जगह-जगह पुतला दहन कर रहे है और सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। बबराला नगर में भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय के आवास पर पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा की और शोक व्यक्त किया। विनय वार्ष्णेय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने भीषण हमला कर दिया। इस हमले में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गये है। वहीं कई अन्य लोग घायल हो गये हैं। इन लोगों में कई पर्यटक, स्थानीय नागरिक और सेना के जवान भी शामिल है।हम इस नृशंस हमले की निंदा व भर्त्सना करते है।इस दौरान सभासद मीना गुप्ता,अनुपमा वार्ष्णेय,सुखदेव,दिनेश कौशल,उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।