pahalgam attack delhi high court bar association members will wear black ribbons in order to pay condolence पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली HC बार एसोसिएशन,हाथों में बांधेंगे काली पट्टी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pahalgam attack delhi high court bar association members will wear black ribbons in order to pay condolence

पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली HC बार एसोसिएशन,हाथों में बांधेंगे काली पट्टी

  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग उन आतंकियों के खिलाफ सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले का आज दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भी विरोध जता रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 23 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली HC बार एसोसिएशन,हाथों में बांधेंगे काली पट्टी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग उन आतंकियों के खिलाफ सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले का आज दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भी विरोध जता रहे हैं। इस आतंकी हमले के विरोध में सभी सदस्य आज काली पट्टी बांधे नजर आएंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और सीनियर वकील सचिन पुरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कार्य बताया।

वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन पुरी ने कहा कि मैं अपनी ओर से,दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की ओर से और हमारे सदस्यों की ओर से,इस हमले की निंदा करता हूं । निर्दोष पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों का यह कायरतापूर्ण कार्य है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। वास्तव में,विरोध के प्रतीक के रूप में बार के सदस्य आज अपनी बाहों पर काली पट्टियां पहन रहे हैं।

इसके अलावा,आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल मैच में भी खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आएंगे। पहलगाम टेरर अटैक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। इससे पहले अमित शाह ने भी मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पीड़ित परिजनों से भी इस बाबत मुलाकात की। पीएम मोद ने अपना सउदी दौरा छोटा कर भारत लौटने के बाजद कानपुर दौरा भी रद्द कर दिया है।