You will cry after watching this video when the relatives of the deceased burst into tears after meeting Amit Shah ये VIDEO देखकर रो पड़ेंगे, जब अमित शाह से मिलते ही फफक पड़े मरने वालों के परिजन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़You will cry after watching this video when the relatives of the deceased burst into tears after meeting Amit Shah

ये VIDEO देखकर रो पड़ेंगे, जब अमित शाह से मिलते ही फफक पड़े मरने वालों के परिजन

  • मारे गए 26 लोगों के शवों को बुधवार तड़के श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) लाया गया और फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र अर्पित किए।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
ये VIDEO देखकर रो पड़ेंगे, जब अमित शाह से मिलते ही फफक पड़े मरने वालों के परिजन

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं। मंजर इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा रो पड़ा। हर ओर लाशें बिखरी हुईं थीं। बुधवार को जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोगों से मिले, तो मृतकों के परिजन अपने आंसू रोक न सके। सभी शाह को देखकर बिलख पड़े और हाथ जोड़कर न्याय की मांग करने लगे।

शाह ने कहा कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा, इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। शाह मंगलवार को घटना के बाद शाम को ही कश्मीर पहुंच गए थे और अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

शाह ने किया सजा का वादा

मारे गए 26 लोगों के शवों को बुधवार तड़के श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) लाया गया और फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र अर्पित किए। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचे शाह ने हमले में बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

10 लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार आतंकवादी हमले के खिलाफ बंद किया गया और सभी क्षेत्रों के लोगों ने पहलगाम में हत्याओं के विरोध में बंद का समर्थन किया।

घटनास्थल पर पहुंचे शाह

पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शाह हेलिकॉप्टर से यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर बैसरन के लिए रवाना हुए। जिस इलाके में आतंकवादियों ने 26 मासूम सैलानियों को गोलियों से भूना, उसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। खबरें हैं कि आतंकवादियों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी।

आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में 5 से 7 आतंकवादी शामिल हो सकते हैं। बुधवार को ही एजेंसियों की तरफ से आतंकियों का स्कैच जारी किया गया है। इसके अलावा वहां मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम भी जारी है।