Pahalgam terrorist attack Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami said terrorists will get befitting reply पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा-आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pahalgam terrorist attack Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami said terrorists will get befitting reply

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा-आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

  • सीएम धामी ने कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि आतंकवाद संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला है। आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी भी कामयाब नहीं होगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 23 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा-आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय और बर्बर कृत्य है। उन्होंने इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई।

सीएम धामी ने कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि आतंकवाद संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला है। आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी भी कामयाब नहीं होगी।

इसका मुंहतोड़ जवाब इन आतंकियों को अवश्य मिलेगा। सीएम धामी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि "मैं उत्तराखंड की जनता की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

यह कायराना हमला न केवल निर्दोष लोगों पर बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की आतंकवादियों की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। राज्य के डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

डीजीपी ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है और वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में उतरकर स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से प्रत्येक जिले की स्थिति का अपडेट हर घंटे लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।