रेलवे ने कीताडीह से हटाया अतिक्रमण, बस्तियों में हड़कंप
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने कीताडीह में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद थे। 16 मकान-दुकान को हटाया जा रहा है और रेलवे ने 10 अप्रैल तक...
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को कीताडीह में बुधवार दोपहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के दर्जनों जवान मौजूद थे। बुलडोजर चलने से बस्ती के लोगों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि, अभी 16 मकान-दुकान को हटाया जा रहा है लेकिन रेलवे की विकास योजना के कारण अन्य बस्तियों में दर्जनों कच्चे-पक्के मकान तोड़े जाएंगे। रेलवे ने 10 अप्रैल तक जमीन खाली करने का नोटिस दिया था। फिर माइक से घोषणा कर रेलवे ने चेतावनी भी दी थी, लेकिन रेलवे की जमीन खाली नहीं हुई। इससे बुलडोजर दौड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।