Conspiracy to overturn train in Lucknow for the second time in a week, iron door placed on railway track लखनऊ में हफ्ते में दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का दरवाजा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Conspiracy to overturn train in Lucknow for the second time in a week, iron door placed on railway track

लखनऊ में हफ्ते में दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का दरवाजा

  • राजधानी लखनऊ में हफ्तेभर के अंदरदूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। रेलवे लाइन पर लोहे का दरवाजा रखा गया। साथ ही पटरियो में लगने वाली पन्ड्रोल क्लिप भी गायब मिली।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में हफ्ते में दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का दरवाजा

राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के बाद बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर लोहे का दरवाजा रखा गया। इसके साथ ही पटरियो में लगने वाली पन्ड्रोल क्लिप भी गायब मिली। जानकारी होने पर तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उतरेठिया स्टेशन इंचार्ज ने गड़बड़ी पाए जाने पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई।

इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय के मुताबिक मंगलवार को बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के मध्य डाउन लाइन किमी 1039/12-14 को बाधित किया गया। रेलवे ट्रैक पर किसी ने लोहे का दरवाजा रख दिया। रेलवे लाइन बाधित होने की जानकारी अनिल को मोबाइल फोन पर दी गई। जिसके बाद गैंगमेन दुर्गेश को मौके पर भेजा गया। छानबीन करने पर रेलवे ट्रैक में लगी पन्ड्रोल क्लिप गायब मिली। साथ ही लोहे का दरवाज रेलवे ट्रैक पर रखा मिला। यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी ट्रेन पलटाने की साजिश हो चुकी है। मामले में शिकायत की गई। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में ट्रेन पलटाने की कोशिश,ट्रैक पर भगवा कपड़े में लिपटा मिला लकड़ी का बोटा

राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के बाद बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर लोहे का दरवाजा रखा गया। इसके साथ ही पटरियो में लगने वाली पन्ड्रोल क्लिप भी गायब मिली। जानकारी होने पर तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उतरेठिया स्टेशन इंचार्ज ने गड़बड़ी पाए जाने पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई।

इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय के मुताबिक मंगलवार को बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के मध्य डाउन लाइन किमी 1039/12-14 को बाधित किया गया। रेलवे ट्रैक पर किसी ने लोहे का दरवाजा रख दिया। रेलवे लाइन बाधित होने की जानकारी अनिल को मोबाइल फोन पर दी गई। जिसके बाद गैंगमेन दुर्गेश को मौके पर भेजा गया। छानबीन करने पर रेलवे ट्रैक में लगी पन्ड्रोल क्लिप गायब मिली। साथ ही लोहे का दरवाज रेलवे ट्रैक पर रखा मिला। यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी ट्रेन पलटाने की साजिश हो चुकी है। मामले में शिकायत की गई। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
|#+|

इससे पहले भी लखनऊ में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई है। रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास दिलावरनगर के नजदीक अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरी पर एक मोटा लकड़ी का तना रख दिया था। ट्रेन चालक की सतर्कता से साजिश नाकम हो गर्ठ थी। एक बड़ा हादसा टल गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।