गरौठा में दो सौ रुपये के लिए चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला
Jhansi News - झांसी के जसवंतपुरा गांव में 200 रुपए के लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई प्रहलाद की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। प्रहलाद एक पैर से दिव्यांग था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव...
झांसी, संवाददाता कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्र मे सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार शाम गांव जसवंतपुरा में 200 रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक ने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी। वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव जसवंतपुरा निवासी रूपा कोरी का 22 वर्षीय बेटा प्रहलाद एक पैर से दिव्यांग था। मंगलवार शाम वह घर पर था। तभी उसके चचेरा भाई आकाश आया और 200 रुपए मांगने लगा। जिस पर उसने मना कर दिया। इसी बीच वह गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह तैश में आ गया और कुल्हाड़ी निकाल लाया। इससे पहले कि प्रहलाद कुछ समझ पाता, उसने उसने ताबड़-तोड़ प्रहार कर दिए। सिर में कुल्हाड़ी लगने वह जमीन पर गिरकर लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूर-दूर तक खून की धार बहने लगे। जिसे देख आकाश वहां से भाग निकला। वहीं वहीं घटना के परिवार बिलख पड़े। रोने-चीख-पुकार से आसपास हड़कप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर मंजर देख लोगों का कलेजा कांप उठा। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि 200 रुपए के लिए भतीजे ने बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला। थाना पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
ताबड़-तोड़ प्रहार से ढेर हो गया
गांव जसवंतपुरा में चचेरे भाई द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या के बाद गांव दहल उठा। परिजन बेटे के लिए चीख पड़े। वहीं पूरे गांव में मातम छा गया। परिजन फूट-फूटकर रो पड़े।
साहब बेटे को मार डाला
मृतक के पिता रूपा कोरी ने बताया कि उसका बेटा प्रहलाद एक पैर से दिव्यांग था। आकाश घर के बाहर आया और कुल्हाड़ी से ताबडतोड़ प्रहार कर दिए। जिससे वह जमीनपर ही गिर पड़ा। पहलाद की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया, साहब, उसका बेटा एक पैर से विकलांग था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। 200 के लेनदेन के चलते आकाश ने उसकी हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।