Uncontrolled Tempo Overturns in Shuklaganj Injuring Five Passengers पुलिया के डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित टेंपो पलटी, पांच सवारी घायल, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUncontrolled Tempo Overturns in Shuklaganj Injuring Five Passengers

पुलिया के डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित टेंपो पलटी, पांच सवारी घायल

Unnao News - शुक्लागंज में एक अनियंत्रित टेंपो पुलिया के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार रात श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के सामने हुई। टेंपो में बैठे लोग उन्नाव से आ रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 23 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
पुलिया के डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित टेंपो पलटी, पांच सवारी घायल

शुक्लागंज, उन्नाव। मंगलवार रात उन्नाव से शुक्लागंज की ओर आ रही एक अनियंत्रित टेंपो मंगलवार देर रात श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के सामने पुलिया के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। घटना में उसमें बैठी पांच सवारियां घायल हो गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है।

पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले बलवीर अपनी पत्नी रानी देवी, गोले, संगीता व माखी थाना क्षेत्र के रूपउ निवासी रंजीत उन्नाव से टेंपो में बैठकर शुक्लागंज किसी काम से जा रहे थे। टेंपो रात करीब साढ़े दस बजे फोरलेन स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास पहुंची। इस दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क पर पलट गई। टेंपो पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़े। किसी तरह टेंपो को सीधा किया और इसकी जानकारी मरहला चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। सवारियों ने बताया कि टेंपो का चालक नशे में था। उन्नाव से लहराता हुआ टेंपो चलाकर आ रहा था। कई बार उसे टोका भी गया लेकिन उसने गति धीमी नहीं की जिससे या दुर्घटना हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।