Pension Verification for Elderly Widows and Disabled in Kushinagar Begins जिले में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लाथार्थियों का शुरु हुआ सत्यापन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPension Verification for Elderly Widows and Disabled in Kushinagar Begins

जिले में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लाथार्थियों का शुरु हुआ सत्यापन

Kushinagar News - कुशीनगर में शासन के आदेश पर वृद्धा, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। डीएम विशाल भारद्वाज ने सभी संबंधित विभागों को 15 मई तक जांच कर रिपोर्ट देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 23 April 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
जिले में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लाथार्थियों का शुरु हुआ सत्यापन

कुशीनगर। निज संवाददाता शासन के आदेश पर जिले में वृद्धा, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर संबंधित विभागों द्वारा यह जांच की जा रही है कि पेंशन का लाभ सही पात्र व्यक्तियों को ही मिल रहा है या नहीं। इसमें लाभ ले रहें व्यक्ति की कहीं मृत्यु तो नहीं हो गई है। इसके लिये सभी संबंधित विभागों को 15 मई तक जांच कर रिपोर्ट देने के लिये आदेश दिया गया है।

जिले में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन का लाभ लेने वाले कुल 2 लाख 12 हजार 163 लाभार्थी है। इसमें वर्तमान समय में वृद्धा के 146109, दिव्यांग 14790 व विधवा 51264 लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि भेजी जाती है। शासन की ओर से प्रति वर्ष इनके जीवित होने और सही लाभार्थी के खाते में धन जा रहा की नहीं इसके लिये सत्यापन कराया जाता है। इस वर्ष भी शासनादेश के बाद डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वह प्रत्येक लाभार्थी के स्थिति का भौतिक जांच कर 15 मई तक अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दें। जांच के दौरान यदि कोई लाभार्थी मृत पाया जाता है, तो उसका नाम पेंशन सूची से हटाया जायेगा। मृत लाभार्थियों के नामों को हटाने की प्रक्रिया 25 मई से शुरू की जायेगी। जांच को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कहा कि शासन के इस पहल का उद्देश्य पेंशन व्यवस्था में पारदर्शिता लाना और फर्जी लाभार्थियों को चिन्हित कर सरकारी धन की बचत सुनिश्चित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।