50MP के सेल्फी कैमरा वाला Motorola का नया फोन, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक
मोटोरोला एज 60 प्रो जल्द लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है। टिपस्टर ने फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी है।

Motorola Edge 60 Pro का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी की एज सीरीज का यह फोन 24 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले टिपस्टर सुधांशु ने इसके फुल स्पेसफिफिकेशन, रेंड्रस और कीमत का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 2712x1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट देने वाली है।
रियर और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्टा वाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का 3x टेलिफोटो लेंस शामिल होगा। फोन के मेन कैमरा की खास बात होगी कि यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। टिपस्टर के अनुसार फोन की बैटरी 6000mAh की होगी। यह बैटरी 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आएगा फोन
ओएस की बात करें, तो टिपस्टर सुधांशु ने X पोस्ट में बताया कि फोन ऐंड्ऱॉयड 15 पर काम करेगा। फोन 3+4 अपडेट पॉलिसी के साथ आएगा। फोन का डाइमेंशन 161 x 73 x 8.24 mm और वेट 186 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। फोन IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आएगा। कीमत की बात करें, तो फोन का 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 599 यूरो (करीब 58200 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।