iPhone 17e होगा ऐप्पल का अगला किफायती आईफोन, सामने आई लॉन्च की डिटेल apple iphone 17e is in work tipped to launch in may 2026, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple iphone 17e is in work tipped to launch in may 2026

iPhone 17e होगा ऐप्पल का अगला किफायती आईफोन, सामने आई लॉन्च की डिटेल

Apple का अगला किफायती आईफोन मॉडल iPhone 17e होगा। आईफोन 17e की कीमत आईफोन 17 डिवाइस से कम होगी। आईफोन 17e की लॉन्चिंग मई 2026 में हो सकती है। यह आईफोन 16e जैसा ही डिजाइन बनाए रख सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
iPhone 17e होगा ऐप्पल का अगला किफायती आईफोन, सामने आई लॉन्च की डिटेल

iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ऐप्पल अब अपने अगले किफायती आईफोन मॉडल पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple का अगला किफायती आईफोन मॉडल iPhone 17e होगा। हालांकि iPhone 17 सीरीज को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन iPhone 17e पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस पहले ही ट्रायल प्रोडक्शन के करीब पहुंच चुका है। ऐप्पल ने इस साल की शुरुआत में iPhone 16e लॉन्च किया था। इसमें ऐप्पल की पहली C1 चिप है। प्रोसेसिंग पावर के मामले में आईफोन 17e संभवतः आईफोन 16e से ज्यादा पावरफुल होगा, लेकिन इसमें अगली पीढ़ी की C2 चिप भी हो सकती है। आइए नजर डालते हैं कि फोन के बारे में ऑनलाइन क्या सामने आ रहा है।

iPhone 17e में क्या खास हो सकता है

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐप्प के आईफोन 17e की कीमत आईफोन 17 डिवाइस से कम होगी। यह आईफोन 16e जैसा ही डिजाइन बनाए रख सकता है। आईफोन 16e को 59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट रूप से एक किफायती फोन नहीं है। आईफोन 17e भी इसी कीमत पर लॉन्च हो सकता है। ऐप्पल संभवतः आईफोन 17e में AI फीचर्स के लिए सपोर्ट भी शामिल करेगा।

फिक्स्ड फोकस डिजिटल नाम के टिप्स्टर ने कहा कि आईफोन 17e की लॉन्चिंग मई 2026 में हो सकती है। हालांकि, यह समयसीमा बदल भी सकती है। आईफोन 16e को भारत में अच्छी मांग मिली है और आईफोन 17e के लिए भी यही स्थिति होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि यूजर को अनिवार्य रूप से कम कीमत पर नई पीढ़ी का आईफोन मिल रहा है।

ऐप्पल कभी भी अपने फोन को चीनी या दक्षिण कोरियाई टेक कंपनियों की तरह टीज नहीं करता है। इसलिए, हम ऐप्पल को अपकमिंग आईफोन के बारे में कोई घोषणा या संकेत देते हुए नहीं देखेंगे। आईफोन 17e ऐप्पल का दूसरी पीढ़ी का "e" स्मार्टफोन होगा, और यह वनप्लस, सैमसंग, वीवो और अन्य के फ्लैगशिप फोन्स के साथ मुकाबला करेगा।

iPhone 17 की कीमत और लॉन्च डेट (संभावित)

हाल ही सामने आई एक रिपोर्ट में आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज को 11 से 13 सितंबर के बीच लॉन्च करेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि iPhone 17 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये, iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये, iPhone 17 Pro की कीमत 1,39,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,900 रुपये हो सकती है। ये सभी कीमतें संभावित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।