WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब सुपर-सेफ रहेंगी आपकी चैट्स, आ गया कमाल फीचर
अब व्हाट्सऐप ने आज अपने एक नए प्राइवेसी फीचर 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' को लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स की निजी बातचीत को पहले से भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लाया गया है।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को जोड़े रखने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। अब व्हाट्सऐप ने आज अपने एक नए प्राइवेसी फीचर 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' को लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स की निजी बातचीत को पहले से भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लाया गया है। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट्स दोनों के लिए है। इस फीचर को आपकी बातचीत की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है।
WhatsApp ने यह भी बताया है कि ऐप की प्राइवेसी का बेस अब भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, जो सुनिश्चित करता है कि मैसेज और कॉल्स सिर्फ भेजने और पाने वाले ही देख या सुन सकें। लेकिन अब इसके ऊपर और भी सुरक्षा जोड़ दी गई हैं। अब यह नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को एक कदम और आगे बढ़ाता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
क्या है एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर?
यह फीचर तब काम आता है जब यूजर को अपनी बातचीत को पूरी तरह WhatsApp के अंदर सुरक्षित रखना होता है। इस फीचर को ओन करने के बाद आपको मिलेंगे ये फायदे:
- नया एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर किसी चैट को एक्सपोर्ट नहीं करेगा
- मीडिया फाइल्स अपने आप डाउनलोड नहीं होंगी
WhatsApp का कहना है कि इस अपडेट से यूजर्स को यह भरोसा मिलेगा कि उनकी बातचीत ऐप के अंदर ही सीमित रहेगी।

कब से मिलेगा यह फीचर?
WhatsApp ने बताया है कि "एडवांस्ड चैट प्राइवेसी" फीचर सभी यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन में धीरे-धीरे मिलना शुरू हो गया है। अगर आपको यह फीचर अभी नहीं दिख रहा है तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करें और इस नए सिक्योरिटी फीचर का फायदा उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।