Jammu and Kashmir Bank Share dropped over 9 percent amid Pahalgam terror attack पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बैंक शेयर को बेचने की होड़, 9% से ज्यादा टूटा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jammu and Kashmir Bank Share dropped over 9 percent amid Pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बैंक शेयर को बेचने की होड़, 9% से ज्यादा टूटा

  • पहलगाम टेरर अटैक के बाद जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे में 9% से ज्यादा लुढ़ककर 102.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बैंक शेयर को बेचने की होड़, 9% से ज्यादा टूटा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर धड़ाम हो गए हैं। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे में 9% से अधिक टूटकर 102.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को आई इस गिरावट के साथ ही जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में 5 दिन से चली आ रही तेजी थम गई है। इस साल 11 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में 24.22% का उछाल आया है।

11,500 करोड़ रुपये से नीचे आया बैंक का मार्केट कैप
स्टॉक मार्केट दिग्गज दीपक जसानी ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में तेज गिरावट आई है। इलाके की स्थिति आने वाले दिनों में स्टॉक के सेंटीमेंट को तय करेगी। अगर स्थिति और नहीं गड़बड़ाती है तो कुछ गैप के साथ बैंक के शेयरों में रिकवरी देखने को मिल सकती है।' यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) का मार्केट कैप घटकर 11,454 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मार्च 2025 तिमाही में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के टोटल बिजनेस में सालाना आधार पर 10.61% की बढ़ोतरी हुई है और यह 252779.14 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 10.24% बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 45% से ज्यादा उछला यह स्मॉलकैप शेयर, 63% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

पांच साल में 580% उछल गए हैं बैंक के शेयर
जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर पिछले पांच साल में 580 पर्सेंट चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 15.33 रुपये पर थे। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर 23 अप्रैल 2025 को 102.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में 225 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले दो साल में बैंक के शेयर करीब 110 पर्सेंट उछले हैं। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 147 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 82.01 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।