5 दिन में 45% से ज्यादा उछला यह स्मॉलकैप शेयर, 63% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
- राजरतन ग्लोबल वायर के शेयर बुधवार को 19% से ज्यादा उछलकर 462 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 45% से ज्यादा उछाल आया है। तिमाही आधार पर राजरतन ग्लोबल वायर का मुनाफा 63% से अधिक बढ़ा है।

स्मॉलकैप स्टॉक राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को 19% से अधिक के उछाल के साथ 462 रुपये पर पहुंच गए हैं। राजरतन ग्लोबल वायर के शेयर मंगलवार को 20% के अपर सर्किट के साथ 388.55 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। तिमाही आधार पर राजरतन ग्लोबल वायर का मुनाफा 63 पर्सेंट से अधिक बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है।
63% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 63.27 पर्सेंट बढ़कर 15.20 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15.14 पर्सेंट बढ़कर 251.42 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.94 पर्सेंट घटा है। एक साल पहले के मुकाबले मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 4.74 पर्सेंट बढ़ी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है।
पांच साल में 900% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 900 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 43.62 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 अप्रैल 2025 को 462 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में राजरतन ग्लोबल वायर के शेयर 28 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। 6 महीने में कंपनी के शेयर 18 पर्सेंट के करीब लुढ़के हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 668 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 250 रुपये है।