पीएम मोदी का कल का कानपुर दौरा रद्द, पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा देने की तैयारी
- पीएम मोदी का कल यानी 24 अप्रैल को कानपुर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस बीच पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पर सांत्वना देने बुधवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे। उन्होंने पीएम के 24 अप्रैल को कानपुर के प्रस्तवित दौरे को स्थगित किए जाने की पुष्टि की।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 24 अप्रैल को कानपुर का अपना दौरा रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री गुरुवार को कानपुर में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे। इस बीच पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पर सांत्वना व्यक्त करने के लिए बुधवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश को अपने नेतृत्व और सेना पर विश्वास है कि यह घटना जिसने भी अंजाम दी है उन्हें इसकी सजा मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को कानपुर के प्रस्तवित दौरे को स्थगित किए जाने की पुष्टि की।
विधानसभा अध्यक्ष के अलावा सांसद रमेश अवस्थी और कई बड़े नेताओं ने भी शुभम के घर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिवार का हाल-चाल लिया है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने परिजनों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन की ओर से परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के शव को लाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन लगातार उनके परिवार और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के संपर्क में है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के चकेरी के श्याम नगर निवासी सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम को गोली से उड़ा दिया और उनकी पत्नी को छोड़ दिया। उन्हें घुटने पर बैठाकर कनपटी पर गोली मारी गई। वह पत्नी, पिता समेत 11 रिश्तेदारों संग कश्मीर घूमने गए थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।
पहलगाम आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कश्मीर जाकर खुद सारी स्थितियों का जायजा लिया है। पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। हर तरफ से कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस बीच प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा प्रस्तावित था जिसे रद्द कर दिया है। सीएसए ग्राउंड में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा ने बड़े पैमाने पर तैयारी की थी।