shahjahanpur nagar panchayat adhyaksh son shot his wife surrendered before police said she was in touch of boyfriend नगर पंचायत अध्‍यक्ष के बेटे ने पत्‍नी को गोली मार थाने में किया सरेंडर, बोला-ब्‍वॉयफ्रेंड के टच में थी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shahjahanpur nagar panchayat adhyaksh son shot his wife surrendered before police said she was in touch of boyfriend

नगर पंचायत अध्‍यक्ष के बेटे ने पत्‍नी को गोली मार थाने में किया सरेंडर, बोला-ब्‍वॉयफ्रेंड के टच में थी

  • गोली मारने के बाद शकील सीधे थाने पहुंचा। सरेंडर करते हुए उसने पत्‍नी के चाल-चलन को लेकर आरोप लगाया। उसने पुलिस से कहा कि वह ब्‍वॉयफ्रेंड के टच में थी और मुझे तलाक देना चाहती थी। शकील के कबूलनामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को उठाकर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचाया।

Ajay Singh संवाददाता, शाहजहांपुरWed, 23 April 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत अध्‍यक्ष के बेटे ने पत्‍नी को गोली मार थाने में किया सरेंडर, बोला-ब्‍वॉयफ्रेंड के टच में थी

घरेलू झगड़ों में हिंसक वारदातों का सिलसिला थमने नाम नहीं ले रहा है। अब शाहजहांपुर में कांटा नगर पचायत की अध्‍यक्ष मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने अपनी नर्सरी में पत्नी को बुलाकर गोली मार दी है। गोली मारने के बाद शकील सीधे थाने पहुंचा और घटना के बारे में पुलिस को बताया। चाल-चलन को लेकर पत्‍नी पर आरोप लगाते हुए उसने पुलिस से कहा कि वह ब्‍वॉयफ्रेंड के टच में थी और मुझे तलाक देना चाहती थी। शकील के कबूलनामे के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पत्नी को उठाकर तुरंत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

कांट में केले वाली चौपाल निवासी शकील उर्फ नन्हे ने पत्नी को गोली मारने के बाद थाने में पुलिस को जो बताया वह सनसनीखेज था। पुलिस को नन्हे ने बताया कि 4 साल पहले शाहजहांपुर की रहने वाली निगार उर्फ रीना उम्र 28 वर्ष से उसने कोर्ट मैरिज की थी। उसके एक बेटी है। नन्हे ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था। वह एक बॉयफ्रेंड के टच में थी। नन्हे की गैर मौजूदगी में बॉयफ्रेंड घर भी रीना से मिलने आता था।

ये भी पढ़ें:पति को नींद की गोली दी फिर कुल्हाड़ी से मार डाला, रजिया-रोमान ने मिलकर रची साजिश

निगार उर्फ रीना को जब नन्हें मना करता था तो वह झगड़े पर उतारू रहती थी, अभी कुछ दिन पहले से रीना ने अपने पति नन्हे पर तलाक का दबाव बढ़ा दिया और वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी। रीना अपने साथ बेटी को भी नहीं ले जाना चाहती थी। वह उसे छोड़ देना चाहती थी। नन्हे ने बताया कि जब समझा समझा कर हार गया तब उसने अपनी पत्नी को गोली मारने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें:पहले इश्‍क फिर निकाह, 11 साल बाद पति का कत्‍ल; रजिया-नौशाद प्रेम कथा यूं खत्‍म

कांट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पत्नी को गोली मारने के आरोपी नन्हे को कस्टडी में ले लिया गया है। पहली कोशिश तो है कि उसकी पत्नी की जान बच जाए, बाकी आगे तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गोली पेट और हाथ में लगी है।