गेहूं की फसल में लगी आग,दो एकड़ गेहूं जला
Pilibhit News - मंगलवार को गांव सरैनी तीरकुनिया में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई, जिसमें मुजम्मिल की दो एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। खेत स्वामी...

तहसील क्षेत्र के गांव सरैनी तीरकुनिया में मंगलवार दोपहर अचानक अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमे मुजम्मिल की दो एकड़ तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। खेत स्वामी ने बताया बारिश होने के कारण फसल में नमी आ गई थी। जिससे कटाई में बिलंब हो गया। सुबह अगले दिन गेहूं की कटाई होनी थी। आग लगने से सब कुछ स्वाहा हो गया।फसल के ऊपर सब कुछ निर्भर था। आग लगने की सूचना पर थाना अमरिया पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तहसील अमरिया ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।