Knife Attack in Nautanwa Youth Injured in Home Invasion पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला युवक की हालत गंभीर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsKnife Attack in Nautanwa Youth Injured in Home Invasion

पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला युवक की हालत गंभीर

Maharajganj News - नौतनवा के सरोजिनी नगर में एक युवक प्रदीप पांडेय पर चाकू से हमला हुआ। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने घर में घुसकर प्रदीप की गर्दन पर चाकू से वार किया। वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 23 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला युवक की हालत गंभीर

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के सरोजिनी नगर में सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब एक युवक प्रदीप पांडेय के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान चाकू प्रदीप पांडेय के गर्दन पर लग गया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। प्रदीप को खून से लथपथ पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। चीख पुकार के दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हमलावर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

घायल प्रदीप पांडेय के भाई करन पांडेय ने बताया कि बनैलिया मंदिर में सोमवार की शाम सगाई कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में लड़की पक्ष से मोहल्ले के ही एक शख्स भी शामिल हुए थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर उस शख्स ने प्रदीप पांडेय से बात विवाद शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों की वजह से मामला शांत करा दिया गया। रात में प्रदीप पांडेय अपनी पत्नी को लेकर घर के लिए निकल गया।

अभी वह बाइक खड़ी कर घर के अंदर दाखिल हो रहा था। तभी विवाद करने वाले का बेटा घर में घुसते ही चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान चाकू प्रदीप पांडेय के गर्दन पर लग गई। लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया। घर में मौजूद लोगों ने मोबाइल से परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। मंदिर पर मौजूद सभी लोग भागे-भागे घर पहुंचे। खून से लहूलुहान पड़े प्रदीप पांडेय को तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

एसओ पुरुषोत्तम राव का कहना है की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर टीम पहुंच गई थी। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया था। घायल प्रदीप के भाई की शिकायत पर आरोपी युवक संदीप के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।