ट्रांसफार्मर में लगी आग,फाल्ट से कई जगह सप्लाई बाधित
Pilibhit News - शहर में भीषण गर्मी के चलते बिजली की कटौती बढ़ गई है। मंगलवार को कई जगह फाल्ट के कारण बिजली गुल रही। देश नगर में ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो घंटे तक सप्लाई बाधित रही। बिजली विभाग ने फाल्ट ठीक करने...

भीषण गर्मी के साथी शहर में बिजली की कटौती भी बढ़ने लगी है। मंगलवार को अलग-अलग स्थान पर हुए फाल्ट के कारण बिजली गुल रही। देश नगर के पास तो ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची बिजली विभाग की टीम में सप्लाई कटवा कर आग पर काबू पाया। जिस कारण उस क्षेत्र में लगभग 2 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। मंगलवार को तापमान बढ़ने के कारण लोकल फाल्ट भी काफी बढ़ गए। जिस कारण शहर में बिजली सप्लाई बाधित हुई। शहर के मोहल्ला आसफजान,मुख्य बाजार, साहूकारा, डोरी लाल, स्टेशन रोड, वल्लभनगर कॉलोनी, डिग्री कॉलेज रोड, बस्तीराम राइस मिल, एकता नगर समेत कई स्थानों पर बिजली कटौती के कारण उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। हालांकि पूरे दिन बिजली कर्मी भी फाल्ट दुरुस्त करने में लग रहे। दोपहर तीन शहर के मोहल्ला देश नगर में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद उधर से निकल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने का फोटो बिजली विभाग के ग्रुप पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। देश नगर क्षेत्र की सप्लाई काटने के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग कर काबू पाया गया। उस क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। बिजली विभाग के अवर अभियंता जहांगीर आलम ने बताया कि गर्मी होने के कारण फाल्ट में बढ़ोतरी हुई है। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। फाल्ट होते ही बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल बिजली सप्लाई चालू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।