छप्परपोश घरों में लगी आग, हजारों का नुकसान
Pilibhit News - गांव गाजीपुर कुंडा के ठाकुर दास के छप्परपोश घर में सोमवार शाम आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार का घर भी प्रभावित हुआ। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी...

गांव गाजीपुर कुंडा निवासी ठाकुर दास के छप्परपोश घर में अज्ञात कारण के चलते सोमवार देर शाम आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार का भी छप्परपोश घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग को देख गांव में खलबली मच गई। ग्रामीणों की मदद से घर स्वामी ने जानवरों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, मगर अन्य सामान को नहीं बचा सके। ग्रामीणों ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि कुछ देर बाद दमकल कर्मियों की टीम पहुंच गई और पानी डालकर आग को पूरी तरह बुझ दिया। अग्निकांड में ठाकुर दास के घर में पांच बोर गेहूं, विस्तार, भूसा जल गया और धर्मेद्र के घर बिस्तर समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।