DM Sanjay Kumar Singh Resolves Land Disputes in Khrua and Lalouri Villages दो गांवों में आईजीआरएस शिकायत का किया सत्यापन , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Resolves Land Disputes in Khrua and Lalouri Villages

दो गांवों में आईजीआरएस शिकायत का किया सत्यापन

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने गांव खरुआ और ललौरी में शिकायतों का मौके पर सत्यापन किया। भारत सिंह की चकमार्ग की पैमाइश की गई, जिससे वह संतुष्ट हैं। सम्पूर्ण सिंह की शिकायत पर भी कार्रवाई की गई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
दो गांवों में आईजीआरएस शिकायत का किया सत्यापन

डीएम संजय कुमार सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के गांव खरुआ निवासी शिकायतकर्ता भारत सिंह पुत्र गेंदन लाल और गांव ललौरी निवासी सम्पूर्ण सिंह पुत्र मैकूलाल की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर अर्चि गुप्ता ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता भारत सिंह ने चकमार्ग की पैमाइश के बारे में शिकायत की गई। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने तहसीलदार सदर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया। इसमें गांव मधुवानगरी मुस्तकिल की गाटा संख्या 104 रकबा 0.020 हे. चकमार्ग दर्ज अभिलेख है। उक्त गाटा की पैमाइश शिकायतकर्ता, ग्राम प्रधान व पड़ोसी किसानों की उपस्थिति में सीमांकन कर दिया गया है। इस निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं। इसके साथ ही गांव ललौरी निवासी शिकायतकर्ता सम्पूर्ण सिंह द्वारा चकमार्ग की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने के बारे में शिकायत की गई। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम ललौरी में स्थित गाटा संख्या- 60 रकबा 0.417 हे. श्रेणी-1 (क) संक्रमणीय भूमिधर कागजात है। पड़ोसी काश्तकारों द्वारा जोत लिया गया था। राजस्व टीम द्वारा शिकायतकर्ता, ग्राम प्रधान व पड़ोसी कृषकों की उपस्थिति उक्त चकमार्ग की पैमाइश कर सीमांकन कर दिया गया और मिट्टी के कार्य के लिए बीडीओ ललौरीखेडा को पत्राचार कर दिया गया। उक्त शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है। इस दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।