वाहन के पेड़ से टकराने पर युवक की मौत
धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोड़ के समीप एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना के संबंध में धमदाहा के थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक गाड़ी में सवार सभी लोग फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से बड़हारा कोठी थानाक्षेत्र के भतसारा गांव के 28 वर्षीय सर्वेश कुमार को अचेत अवस्था में निकाल कर थाना ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि सर्वेश कुमार वाहन में गांव के अन्य लोगों के साथ बैठकर फारबिसगंज बारात जा रहा था। जब अचानक से बड़हारा के भतसारा की तरफ से धमदाहा की ओर जा रही गाड़ी ढकवा मोड़ के समीप पहुंचते ही एक पेड़ से टकरा गई। थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।