पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं हनुमान चालीसा पाठ को कैराना कूच करने से रोका
Shamli News - कैराना सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका। अंततः, पांच सदस्यों को कैराना...

कैराना सांसद इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। बाहरी जनपदों के कार्यकर्ता भी कैराना जाने के लिए बनत में स्थित एक बैंकेटहॉल में एकत्रित हुए। वहां पर पुलिस प्रशासन ने इन सभी की घेराबंदी कर रोक लिया। इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पांच सदस्यों के कैराना सीमा पर हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत पर बात बनी है। पांच लोग कंडेला स्थित मंदिर में गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर कैराना स्थित सांसद इकरा हसन के घर के बाहर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा है। कैराना सांसद इकरा हसन के ईद पर नमाज को लेकर दिए गए बयान को लेकर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को सांसद के आवास पर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया गया था। जिसके लिए हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता बनत स्थित एक बैंकट हॉल में एकत्रित होने शुरू हुए। इनमें सहारनपुर एवं अन्य जनपदों से भी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने शाम के समय कैराना में सांसद के आवास पर कूच करने की घोषणा कर दी। पता लगते ही पुलिस प्रशासन ने ने बैंकट हॉल की पूरी तरह से घेराबंदी कर ली और गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। शामली तहसीलदार भी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कैराना कूच करने की बात को लेकर अड़ गए। मामला उस समय गरमा गया जब कार्यकर्ताओं के बीच जूना अखाड़े के महाराज अनुपमा गिरी भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हे कैराना जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की ईजाजत नहीं दी जाती तो वह आत्मदाह कर लेंगे। जिसके बाद कार्यकर्ता कैराना की तरफ कूच करने लगे तो पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को बैंकट हॉल के गेट पर ही रोक लिया। जिसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धरना देकर बैठ गए। मामला बिगडता देख एसडीएम सदर विनय कुमार भदौरिया, सीओ सिटी अमरदीप मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर तय किया गया कि पांच पदाधिकारी कैराना की सीमा में जाकर किसी भी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ सकते हैं। इसके बाद पांच कार्यकर्ता महाराज अनुपमा गिरी, अमित प्रजापति, ललित शर्मा, भगवान सिंह मलिक आदि पुलिस अभिरक्षा में कैराना की सीमा स्थित कंडेला मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
सांसद के आवास के आसपास तैनात रहा पुलिस बल
कैराना। हिंदू संगठन की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कैराना में सांसद इकरा हसन के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। सांसद के आवास के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था। सांसद के आवास वाली गली के बाहर एवं बाजार में भी पुलिस बल शाम तक तैनात रहा। इस दौरान कोई कार्यकर्ता आवास पर नहीं पहुंचा। दूसरे बनत से जो पांच लोग गए थे वह कंडेला स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे और वहां कंडेला स्थित मंदिर में गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।