संस्कार भारती ने मनाया भू अलंकरण दिवस
Sambhal News - मोहल्ला प्रगति विहार के सांई बाल विद्या मंदिर में भू अलंकरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रान्तीय महामंत्री इन्द्रपाल शर्मा ने भारत भूमि को माँ वसुन्धरा के रूप में...

मोहल्ला प्रगति विहार के सांई बाल विद्या मंदिर में संस्कार भारती के तत्वावधान में भू अलंकरण दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रान्तीय महामंत्री इन्द्रपाल शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति में अपनी भारत भूमि को माँ भारती - माँ वसुन्धरा - पृथ्वी माता आदि सम्मान जनक नामों से पुकारते है। भारत भूमि की सौंदर्य छठा पर मुग्ध होकर आदि देव नारायण वार वार यहाँ अवतरित हुए हैं। देवता भी पृथ्वी माँ की गोद में आने को लालायित रहते है अपने देश की ये पावन भूमि अनुपम है। पृथ्वी माता पर जल की उपलब्धता है। जो जन जीवन के लिये अमृत है। भू अलंकर दिवस पर वशुन्धरा माँ का रंगोली बनाकर श्रृंगार व पूजन - करना चाहिये। कार्यक्रम में राम किशोर मिश्र, प्रवीण आर्य , जयशंकर दुवे, अशोक कुमार जिला महामंत्री, रविन्द्र सक्सैना, जिला कोषाध्याक्ष, अभिषेक शर्मा जिला सह कोषाध्यक्ष, स्कूल प्रधानाचार्य मुन्नी देवी सक्सैना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।