दो साल से नहीं बना विद्यालय भवन, खुलने आसमान में पढ़ने को मजबूर बच्चे
Shamli News - भड़ी के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को जर्जर भवन के कारण एक किलोमीटर दूर सुंदरनगर में खुले आसमान के नीचे पढाई करनी पड़ रही है। अभिभावक परेशान हैं और पिछले एक साल में 25 प्रतिशत छात्रों ने निजी स्कूलों...

मजरा भड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिये पढाई मील का पत्थर साबित हो रही हैं,जिससे अभिभावक भी बेहद परेशान है। दिसम्बर 2023 में विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण नीलामी में बेच दिया गया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी छात्रों के लिए नया भवन तैयार नहीं किया गया है। वहीं विद्यालय में पंजीकृत छात्रों को एक किलोमीटर दूर सुंदरनगर में भीषण सर्दी के बीच खुले आसमान में पढने को मजबूर है,लेकिन अधिकारी बेखबर व मौन है। भवन के अभाव में विद्यालय को एक किलोमीटर दूर सुंदरनगर के प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे बच्चों को न केवल अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, बल्कि सुविधाओं के अभाव में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कई अभिभावक बच्चों को इतनी दूर भेजने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। जिससे छात्रों के अभिभावक नाराज है। पिछले एक साल में विद्यालय के 25 प्रतिशत छात्रों ने अपना दाखिला निजी स्कूलों में करा लिया है। बता दें कि जिस समय विद्यालय के भवन को तोडा गया था उस समय 155 बच्चें पंजीकृत थे,इसके बाद सुन्दरनगर मे बच्चों को हस्तांतरित कर दिया गया,जहॉ बच्चों की संख्या मात्र 115 रह गई। सुंदरनगर के इंचार्ज अध्यापक अरविंद सैनी बताया कि चार कमरे मे जिसमे 102 हमारे बच्चें भी पढते है। अधिक संख्या होने के कारण छात्रों को मजबूरन बाहर बैठाकर या फिर सामुदायिक सिख समाज के एक भवन मे पढाना पडता है। भीषण गर्मी व लू के थपेडो के बीच बच्चों को पढना बहुत मुश्किल हो गया है।
जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी,भविष्य सुधारने को अग्रसर अध्यापक
चौसाना। भवन न होने और छात्रों की शिक्षा प्रभावित होने के बावजूद, प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को लेकर उदासीन बने हुए हैं। न तो नए भवन के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए हैं और न ही अस्थायी रूप से छात्रों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं। स्कूलो के बिगडे हालात शिक्षा व्यवस्था की खामियों और अधिकारियों की अनदेखी को उजागर करती है। वही सुंदरनगर मे तैनात अध्यापक बच्चों के भवष्यि व शिक्षा के स्तर को सुधारने मे प्रयासरत है।
कोट-
स्कूल के भवन की समस्या को लेकर बीएसए को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी,लेकिन एक साल से समाधान नही हो सका।
सिमरन कौर,ग्राम प्रधान चौसाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।