हीट वेब से बचाव को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
Pilibhit News - भीषण गर्मी और लू के कारण परिषदीय स्कूलों के बच्चों को कठिनाई हो रही है। शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्कूलों का समय सुबह 7 से 12 बजे करने की मांग की गई। गर्मी के कारण बच्चों की...

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जनपद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे परेशान हैं। बच्चे कहीं हीट वेब के शिकार न हो जाएं। इसकी चिंता शिक्षकों को सता रही है। स्कूल समय परिवर्तन किए जाने की मांग अभी तक अंदर खाने से उठ रही थी। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए अमित कुमार सिंह से मिलने पहुंचा। बीएसए कार्यालय में नहीं मिले तो फिर बीएसए को संबोधित ज्ञापन नगर शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह को शिक्षक नेताओं ने सौंपा। बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में गेहूं की फसल में आग न लग जाए। इसको लेकर विद्युत आपूर्ति अक्सर बाधित रखी जा रही है। स्कूलों में पंखे लगे हैं, लेकिन बिजली सप्लाई नहीं होने से उनका फायदा नहीं मिल पा रहा है। सुबह से ही सूर्य इतनी तेज किरणें निकल पड़ती है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही लू और गर्म हवाएं चलती हैं। शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन में कहा है कि स्कूली बच्चों की तबीयत न बिगड़ जाए। इसलिए स्कूलों का समय सुबह सात से 12 बजे तक किया जाए। शासन ने गर्म हवाओं के चलने का अलर्ट भी जारी किया है जिसमें जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भीषण गर्मी और गर्म हवाओं को देखते हुए प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में के परिषदीय स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया गया है। शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन में यह भी कहा है पिछले दो दिनों से मौसम का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। गर्मी के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर देखने को मिल रही है। अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। बच्चों की जान जोखिम को लेकर शिक्षक अभिभावक भी चिंतित है । ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर, जिला मंत्री उमेश गंगवार, मरौरी ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराम गंगवार, जितेंद्र कुमार ,सुखराम, शिवओम मिश्रा, अनवर खां, गीतारानी, सुमन, सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।