Earth Day Celebrations at MTS Public School Students Commit to Plant Trees विवाह-जन्म दिवस पर एक पौधा गिफ्ट में देने का लिया संकल्प, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsEarth Day Celebrations at MTS Public School Students Commit to Plant Trees

विवाह-जन्म दिवस पर एक पौधा गिफ्ट में देने का लिया संकल्प

Saharanpur News - सरसावा के एमटीएस पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्टाफ और छात्रों ने अपने घरों में पौधे लगाने का संकल्प लिया। स्कूल की निदेशिका और अन्य शिक्षकों ने पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
विवाह-जन्म दिवस पर एक पौधा गिफ्ट में देने का लिया संकल्प

सरसावा एमटीएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास के बीच बनाया गया। स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं ने अपने घर आंगन में एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।

रायपुर रोड स्थित एमटीएस पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी स्कूल प्रांगण में पौधा लगाया। स्कूल कीनिर्देशिका विभा शर्मा, प्रबंधक राम किशोर शर्मा, प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की यह पृथ्वी हमारे पूर्वजों की धरोहर है। उन्होंने हमें इसे प्रदूषण रहित स्वस्थ जीवन जीने के लिए दिया है। अब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इसको संभाल कर रखें और प्रकृति के इस अमूल्य उपहार को संरक्षित करे। उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि विवाह जन्म दिवस के अलावा अन्य त्योहारों पर हम महंगे महंगे गिफ्ट आदि न देखकर गिफ्ट में एक-एक पौधा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।