बंगाली बाजार फाटक को टोटो लगा नहीं रखें जाम
सहरसा स्टेशन के बंगाली बाजार ढाला स्थित फाटक पास अनावश्यक टोटो(ई रिक्शा) लगाने पर आरपीएफ ने जब्त करने का निर्णय लिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने टोटो चालकों के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन जाने वाली मार्ग पर स्थित बंगाली बाजार ढाला स्थित फाटक पास अनावश्यक रूप से टोटो(ई रिक्शा) लगा रहने पर उसे आरपीएफ जब्त करेगी। फाटक पास टोटो लगाने से रेल यात्रियों और राहगीरों को होने वाली असुविधा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने टोटो चालकों के साथ बैठक की। आरपीएफ पोस्ट में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी टोटो बंगाली बाजार फाटक पास अनावश्यक रूप से लगा नहीं रहना चाहिए। इससे जाम की समस्या बनती है, यात्रियों और राहगीरों को आवागमन में असुविधा होती है। अगर अनावश्यक रूप से टोटो लगा दिखा तो जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रेल परिक्षेत्र में आने वाले रास्ते को हमेशा क्लियर रखने का निर्देश दिया। कुली के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखें तो उसे रेल सुरक्षा बल को सूचित करें। यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। उसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने रेल थानाध्यक्ष रविभूषण के साथ 24 अप्रैल को आयोजित सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन शुभारंभ कार्यक्रम मौके पर सुरक्षा व्यवस्था तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा साथ मिलकर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम रखने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत ट्रेन में समस्तीपुर, सहरसा-पिपरा पैसेंजर और सहरसा-अलौली-समस्तीपुर में मानसी तक आरपीएफ की टीम एस्कॉर्ट करेगी। एक पुलिस पदाधिकारी व चार जवान ट्रेन सुरक्षा व निगरानी के लिए तैनात रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।