पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष को मिली धमकी
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा को फोन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा को फोन पर जान मारने की धमकी मिली है। छात्र नेता को धमकी तब दिया गया, जब लगभग तीन बजे के आस पास वे पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्र कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में बैठे हुए थे। छात्र नेता ने बताया कि बैद्यनाथपुरी यादव टोला मधुबनी निवासी एक युवक ने फोन कर धमकी दी है, जिससे वे आहत हैं। पूर्व में भी हमला कर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। घटना के संदर्भ में के हाट थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।