New ANM School Building and Hostel Construction in Saharsa with 14 Crore Investment एएनएम स्कूल के एकेडमिक सहित अन्य भवन का होगा निर्माण, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNew ANM School Building and Hostel Construction in Saharsa with 14 Crore Investment

एएनएम स्कूल के एकेडमिक सहित अन्य भवन का होगा निर्माण

सहरसा में एएनएम स्कूल के लिए एकेडमिक और छात्रावास भवन का निर्माण कार्य होगा। लगभग 14 करोड़ की लागत से तीन मंजिल का आधुनिक भवन बनाया जाएगा। वर्तमान जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 23 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
एएनएम स्कूल के एकेडमिक सहित अन्य भवन का होगा निर्माण

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में संचालित एएनएम स्कूल में एकेडमिक सहित कई भवनों का निर्माण कार्य होगा। लगभग 14 करोड़ से अधिक लागत से अत्याधुनिक एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन निर्माण की योजना बनाई गई है। जिसमें एकेडमिक भवन सहित छात्राओं के लिए हाॅस्टल और स्टाप के लिए आवास भवन‌ का निर्माण किया जाएगा। माॅडल नक्शा तहत सभी भवन अलग अलग और जी प्लस थ्री भवन निर्माण कार्य के लिए विभाग द्वारा सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जमीन चिन्हित कर बीएमएसआईसीएल द्वारा योजना स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति की अनुशंसा पर एएनएम स्कूल भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिला हाई स्कूल के सामने सदर अस्पताल परिसर में संचालित एएनएम स्कूल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। वर्षो पूर्व बने एएनएम स्कूल और छात्रावास की भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ कर गिर रहे हैं। वर्तमान भवन को जर्जर घोषित करने की जरूरत है। लेकिन भवन जर्जर घोषित करने पर स्कूल सह छात्रावास को खाली करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में छात्राएं दहशत में रहने को विवश रहती हैं। नये भवन बनने से जर्जर भवन से छात्राओं को पठन पाठन सहित रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी।

तीन मंजिल भवन में सभी तरह की सुविधाएं : एकेडमिक, छात्राओं और स्टाप आवास भवन सभी तीन मंजिल भवन में सभी तरह की सुविधाएं होगी। लाइब्रेरी और मेस जैसी सुविधा के साथ साथ शुद्ध पेयजल, बेहतर शौचालय कि निर्माण होगा। इसी वर्तमान भवन में छात्राओं को अभी किसी तरह रहती है। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि न तो रहने के लिए व्यवस्था ठीक है और न ही शौचालय की स्थिति बेहतर है। बारिश के दिनों में एएनएम स्कूल भवन की स्थिति और अधिक खराब रहती हैं।

150 बेड का होगा छात्रावास : एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में 150 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा। छात्रावास की छात्राओं बेहतर सुविधा युक्त मेस होगा। डाइनिंग हाॅल सहित लाॅकर टेबल कुर्सी सहित अन्य सुविधा बहाल की जाएगी।

वर्तमान भवन को तोड़ कर बनाया जाएगा छात्रावास व स्टाप आवास : वर्तमान में संचालित एएनएम स्कूल भवन को तोड़ कर नये सिरे से अलग अलग छात्राओं के लिए छात्रावास व स्टाप के लिए आवास भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं एकेडमिक भवन निर्माण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के सामने खाली जमीन को चिन्हित किया गया।

नामांकित छात्राएं : एएनएम स्कूल में दो सत्रों में 50- 50 सहित एक सौ छात्राएं नामांकित है। जो पढ़ाई के साथ जर्जर भवन स्थित छात्रावास में रहती है। जिस छात्रावास की हालत काफी खराब रहने से छात्राएं रहने के दौरान सशंकित रहती है। लगभग दस वर्षों से एएनएम स्कूल संचालित हैं।

कहते प्रोजेक्ट मैनेजर : एएनएम स्कूल भवन निर्माण के लिए विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास का निर्माण होगा।

मुकेश कुमार,, बीएमएसआईसीएल, सहरसा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।