आंदर में विवाहिता की मौत मामले पांच पर केस
गोठी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को...

आंदर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोठी गांव में नवविवाहिता की मौत मामले में पिता ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में अमनौरा गांव निवासी मृतका के पिता हरिलाल भगत ने रविवार की रात आंदर थाना में आवेदन देकर गोठी गांव निवासी पति अरविंद भगत, ससुर रामअवतार भगत, ननद पिंकी कुमारी, देवर अजीत कुमार एवं सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री की शादी वर्ष 2024 में 4 मई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अरविंद भगत से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक व रुपए की मांग करते थे। वही दहेज नहीं देने पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करते थे। मुझे पूरा यकीन है कि दहेज के लिए ही मेरी पुत्री की हत्या की गई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार की रात नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।