Newlywed Woman s Death Father Files FIR Against Husband and In-laws for Dowry Demand आंदर में विवाहिता की मौत मामले पांच पर केस, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNewlywed Woman s Death Father Files FIR Against Husband and In-laws for Dowry Demand

आंदर में विवाहिता की मौत मामले पांच पर केस

गोठी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
आंदर में विवाहिता की मौत मामले पांच पर केस

आंदर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोठी गांव में नवविवाहिता की मौत मामले में पिता ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में अमनौरा गांव निवासी मृतका के पिता हरिलाल भगत ने रविवार की रात आंदर थाना में आवेदन देकर गोठी गांव निवासी पति अरविंद भगत, ससुर रामअवतार भगत, ननद पिंकी कुमारी, देवर अजीत कुमार एवं सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री की शादी वर्ष 2024 में 4 मई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अरविंद भगत से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक व रुपए की मांग करते थे। वही दहेज नहीं देने पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करते थे। मुझे पूरा यकीन है कि दहेज के लिए ही मेरी पुत्री की हत्या की गई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार की रात नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।