पिता की हत्या को लेकर भाई पर दर्ज कराया केस
भवराजपुर गांव में रविवार को एक बेटे ने नशे की हालत में अपने पिता हदीस अंसारी (65) की ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक का बेटा किताबुद्दीन अंसारी अक्सर पिता के साथ मारपीट करता था। पुलिस ने...

आंदर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में रविवार की देर शाम नशे की हालत में बेटे ने अपने पिता की ईंट पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक भवराजपुर गांव निवासी हदीस अंसारी (65) वर्ष था। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक हदीश अंसारी अपने बेटे किताबुद्दीन अंसारी से काफी परेशान रहता था। मृतक के बेटे मोहमद अफरोज के थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि उसका भाई किताबुद्दीन अंसारी उसके पिता के साथ हमेशा मारपीट और झगड़ा किया करता था। परिवार के लोग उसे कई बार समझाने की भी कोशिश किया। लेकिन वह आए दिन शराब और अन्य मादक पदार्थों का भी सेवन किया करता था। उसने भाई पर ही पिता पर ईंट और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि ईंट और पत्थर से कुचल कर ही उसकी हत्या की गई। थानाअध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां भाई के प्राथमिक की दर्ज करने के बाद आरोपी बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।