थ्रेसर से लगी आग से दो सौ गेहूं के बोझे जले
नौतन के विशुनपुरा गांव में मंगलवार को गेहूं की दंवनी के दौरान थ्रेसर में आग लग गई। अचानक आग लगने से दो सौ गेहूं के बोझे जलकर राख हो गए। पीड़ित ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश के बावजूद लगभग 12 क्विंटल...

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड की खाप बनकट पंचायत के विशुनपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर गेहूं की दंवनी के क्रम में थ्रेसर से आग लगने से दो सौ गेहूं के बोझे जलकर राख हो गए। पीड़ित अशोक मिश्र ने बताया कि थ्रेशर से गेहूं की दवनी का कार्य शुरू किया गया है। लगभग डेढ़ घंटे दंवनी होने के बाद अचानक थ्रेसर में लगे गेहूं के डंठल में आग लग गई। आग की लपेट देखकर थ्रेसर पर काम करने वाला मजदूर डरकर घबरा गया और अफरातफरी में उसने गेंहू का डंठल निकालकर बाहर फेंकने लगा। इससे पास में रखे गेहूं के बोझे में आग पकड़ लिया। इससे दंवनी के लिए रखा गया गेहूं का बोझा जलने लगा। इसके बाद वहां मौजूद लोग चीखते - चिल्लाते हुए आग बुझाने की कोशिश करने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचकर आग बुझाने के लिए पहुंचे। इतने में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पहले कि लोग आग पर काबू पाते, लगभग दो सौ बोझ गेहूं की बोझे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों का मानना है कि लगभग 12 क्विंटल गेहूं की क्षति पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।