पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के हरैया थानाक्षेत्र में हरैया, परशुरामपुर और छावनी पुलिस के
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के हरैया थानाक्षेत्र में हरैया, परशुरामपुर और छावनी पुलिस के अलावा स्वाट की संयुक्त टीम ने पशु तस्करों की घेराबंदी की। गुरुवार की भोर में हुए मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस के मुताबिक करीब 4:10 बजे थाना हरैया, परसरामपुर, गौर, छावनी और स्वाट टीम को सूचना मिली कि एक गोवंशीय पशुओं से लदा पिकअप गोंडा से बस्ती बार्डर की तरफ आ रही है। इस सूचना पर गोंडा- बस्ती के सभी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर दी गई।
गोवंश से लदे पिकअप को चारों तरफ से घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन पिकअप चालक ने थाना छावनी के सरकारी वाहन में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, जिससे सरकारी वाहन का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद, पिकअप से उतर कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश/पशु तस्कर को दोनों पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम घेरनाजू खान थानागंज जिला रामपुर के रूप में हुई। इसके अलावा दो तस्कर फायरिंग करते हुए भाग गए। घायल बदमाश को सरकारी वाहन से सीएचसी हरैया भेजवाया गया। इस बाबत एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गोली लगी है। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो पशु तस्कर फायरिंग करते हुए भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।