तुम पड़ोसी कहलाने लायक नहीं;पहलगाम हमले के बाद PAK पर बुरा भड़के नसीरुद्दीन चिश्ती
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान खुद को एक इस्लामिक देश कहता है लेकिन पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि एक पड़ोसी की दूसरे पड़ोसी के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है। आप आतंकवादियों को दूसरे मुल्क भेज रहे हो,धर्म पूछकर मासूम बच्चों पर हमला कर रहे हो,लोगों की जान ले रहे हो।

अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के बाद अब ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने पहलगाम हमला के लिए सीधे दोषी ठहराते हुए कहा कि तुम लोग पड़ोसी कहलाने के लायक नहीं हो। उन्होंने भारत की आर्मी पर भरोसा जताते हुए कहा कि सेना के पास बहुत ताकत है। भारत उन्हें उनके किए की सजा देगा।
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान खुद को एक इस्लामिक देश कहता है लेकिन पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि एक पड़ोसी की दूसरे पड़ोसी के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है। आप आतंकवादियों को दूसरे मुल्क भेज रहे हो,धर्म पूछकर मासूम बच्चों पर हमला कर रहे हो,लोगों की जान ले रहे हो। इस्लाम में ऐसे हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। भारत सरकार ने यह साफ कर दिया है कि इस हमले के पीछे कौन है। भारतीय सेना की ताकत से सब वाकिफ हैं। अब वे कितना भी पीछे हटें,भारत उन्हें उनके किए की सजा देगा। आप पड़ोसी कहलाने के लायक नहीं हैं।
एक दिन पहले ही अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने इस हमले की कड़ी मज्जमत की थी। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों को कठोर शब्दों में कहा कि तुम लोग मुसलमान कहलाने के लायक नहीं हो,अल्लाह के कहर से तो डरो, कब्र के अंदर क्या जवाब दोगे। इसके अलावा उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस्लाम यह कभी नहीं सिखाता कि हम किसी का धर्म पूछकर उसकी हत्या कर दें।