ajmer Syed Naseruddin Chishty fires on Pakistan after pahalgam terror attack तुम पड़ोसी कहलाने लायक नहीं;पहलगाम हमले के बाद PAK पर बुरा भड़के नसीरुद्दीन चिश्ती, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ajmer Syed Naseruddin Chishty fires on Pakistan after pahalgam terror attack

तुम पड़ोसी कहलाने लायक नहीं;पहलगाम हमले के बाद PAK पर बुरा भड़के नसीरुद्दीन चिश्ती

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान खुद को एक इस्लामिक देश कहता है लेकिन पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि एक पड़ोसी की दूसरे पड़ोसी के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है। आप आतंकवादियों को दूसरे मुल्क भेज रहे हो,धर्म पूछकर मासूम बच्चों पर हमला कर रहे हो,लोगों की जान ले रहे हो।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, अजमेर, एएनआईThu, 24 April 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
तुम पड़ोसी कहलाने लायक नहीं;पहलगाम हमले के बाद PAK पर बुरा भड़के नसीरुद्दीन चिश्ती

अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के बाद अब ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने पहलगाम हमला के लिए सीधे दोषी ठहराते हुए कहा कि तुम लोग पड़ोसी कहलाने के लायक नहीं हो। उन्होंने भारत की आर्मी पर भरोसा जताते हुए कहा कि सेना के पास बहुत ताकत है। भारत उन्हें उनके किए की सजा देगा।

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान खुद को एक इस्लामिक देश कहता है लेकिन पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि एक पड़ोसी की दूसरे पड़ोसी के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है। आप आतंकवादियों को दूसरे मुल्क भेज रहे हो,धर्म पूछकर मासूम बच्चों पर हमला कर रहे हो,लोगों की जान ले रहे हो। इस्लाम में ऐसे हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। भारत सरकार ने यह साफ कर दिया है कि इस हमले के पीछे कौन है। भारतीय सेना की ताकत से सब वाकिफ हैं। अब वे कितना भी पीछे हटें,भारत उन्हें उनके किए की सजा देगा। आप पड़ोसी कहलाने के लायक नहीं हैं।

एक दिन पहले ही अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने इस हमले की कड़ी मज्जमत की थी। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों को कठोर शब्दों में कहा कि तुम लोग मुसलमान कहलाने के लायक नहीं हो,अल्लाह के कहर से तो डरो, कब्र के अंदर क्या जवाब दोगे। इसके अलावा उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस्लाम यह कभी नहीं सिखाता कि हम किसी का धर्म पूछकर उसकी हत्या कर दें।