पाटी के जंगल आग से धधके
- बीते दो दिन से सुलग रहे हैं जंगलपाटी के जंगल आग से धधकेपाटी के जंगल आग से धधकेपाटी के जंगल आग से धधकेपाटी के जंगल आग से धधकेपाटी के जंगल आग से धधकेप

पाटी। पाटी मुख्यालय से लगे पांच ग्राम पंचायतों के जंगलों में आग धधक रही है। आग की चपेट में आने से वन संपदा जल कर राख हो रही है। वनाग्नि से जंगली जानवरों, कीट, पतंगों की मौत हो गई। क्षेत्र में फैल रहे धुएं और धुंध से लोगों को दिक्कत हो रही है। पाटी से लगे रमक, कूलोन, रीठा, गरसाड़ा और गागर के जंगल पिछले दो दिन से आग से सुलग रहे हैं। जंगल की आग से निकल रहे धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इधर बुधवार को ग्राम पंचायत गागर का जंगल भी आग से सुलग उठा। यहां ग्रामीण जीवन भट्ट, दीपक भट्ट, भास्कर भट्ट, जीवन भट्ट, ललित मोहन, हेम उपाध्याय, नवीन जोशी, हीरा बल्लभ जोशी आदि ने आग बुझाने के प्रयास किया।। लेकिन आग में काबू नहीं पाया जा सका। इधर डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि क्षेत्र के सरपंच और वन विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।