Fire Outbreak in Pratapgarh Gas Cylinder Ignites Neighbors Houses गैस सिलेंडर से लगी आग से जली गृहस्थी, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFire Outbreak in Pratapgarh Gas Cylinder Ignites Neighbors Houses

गैस सिलेंडर से लगी आग से जली गृहस्थी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के महदहा में एक गैस सिलेंडर से आग लग गई, जिससे पड़ोसी का घर भी जल गया। आग तेजी से फैलने लगी और कई छप्पर जल गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मेहनत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 24 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर से लगी आग से जली गृहस्थी

प्रतापगढ़/ सैफाबाद, संवाददाता। तेज धूप के बीच हवा ने रफ्तार पकड़ी तो आग फैलने लगी। बुधवार को पट्टी के महदहा में गैस सिलेंडर से लगी आग की लपटों में पड़ोसी का घर भी जल गया। कई जगह खेत, जंगल की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मी दिनभर इधर से उधर भागते रहे। पट्टी थाना क्षेत्र के महदहा गांव निवासी लालमणि वर्मा के रसोई घर में बुधवार गैस सिलेंडर से आग लग गई। जब तक बुझाने का प्रयास होता आग हवा के साथ चारों ओर फैलने लगी। लपटों ने पड़ोस में रहने वाले कोटेदार जोखूराम वर्मा के भी रिहायशी छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कई छप्पर एक साथ जलने लगे। शोर पर ग्रामीण दौड़े और पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाने लगे। सूचना पर फायरब्रिगेड कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों घरों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।