Throat slit face burnt many wounds on body Horrific incident in Darbhanga Bihar गला रेता, चेहरा जलाया, बॉडी पर जख्मों के निशान; बिहार के दरभंगा में खौफनाक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Throat slit face burnt many wounds on body Horrific incident in Darbhanga Bihar

गला रेता, चेहरा जलाया, बॉडी पर जख्मों के निशान; बिहार के दरभंगा में खौफनाक कांड

जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 24 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
गला रेता, चेहरा जलाया, बॉडी पर जख्मों के निशान; बिहार के दरभंगा में खौफनाक कांड

बिहार के दरभंगा में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। घटना जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बागीचे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20-25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। युवक की बांह पर भी कई जगहों पर जख्मों के निशान हैं। उसके शरीर के कपड़े पर कई जगहों पर खून के धब्बे हैं।

हत्यारों ने युवक की पहचान मिटाने के लिए उसके मुंह को जला दिया। घटनास्थल सहसपुर एवं मजरा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे अवस्थित है। युवक ब्लू कलर का जीन्स पैंट और टी शर्ट पहने हुए है। उसके दाएं हाथ में कलावा बंधा हुआ है और बाएं हाथ में घड़ी बंधी हुई है। घटनास्थल पर जाले थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भूना; हत्या पर बवाल, सड़क जाम

जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे को हत्यारों ने जला देने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में सनकी बाप का खौफनाक कारनामा; बड़ी बेटी को मार डाला, छोटी ने ऐसे बचाई

मृत युवक की जेब से खैनी का एक डब्बा, एक ब्लूटुथ और 300 रुपए मिले हैं। उसकी बायीं बांह पर विकास लिखा हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि युवक का नाम विकास है, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है, जिससे कि उसकी पूरी पहचान की जा सके।

घटनास्थल से पानी का एक बोतल, एक टिफिन कैरियर व एक चप्पल भी मिली है। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों से जानकारी ली जाएगी ताकि हत्यारे की पहचान हो सके।