delhi shops will be shut for one day against pahalgam attack Vyapar Mahasangh decision said we stands with victims पहलगाम हमले पर दिल्ली के व्यापारियों में भी गुस्सा, विरोध में एक दिन बंद रहेंगी दुकानें, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi shops will be shut for one day against pahalgam attack Vyapar Mahasangh decision said we stands with victims

पहलगाम हमले पर दिल्ली के व्यापारियों में भी गुस्सा, विरोध में एक दिन बंद रहेंगी दुकानें

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है। लोगों में अंदर-बाहर बराबर गुस्सा है,सब एक सुर में आतंकियों को मौत के घाट उतारने की बात कर रहे हैं। अब इसमें दिल्ली व्यापार संघ भी कूद पड़ा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईThu, 24 April 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर दिल्ली के व्यापारियों में भी गुस्सा, विरोध में एक दिन बंद रहेंगी दुकानें

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है। लोगों में अंदर-बाहर बराबर गुस्सा है,सब एक सुर में आतंकियों को मौत के घाट उतारने की बात कर रहे हैं। अब इसमें दिल्ली व्यापार संघ भी कूद पड़ा है। दिल्ली व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि दिल्ली के सभी व्यापारी आज पीड़ित परिवार के साथ हैं। इस आतंकी घटना के विरोध में आज 1 दिन के लिए दिल्ली में दुकानों को भी बंद किया जाएगा।

दिल्ली व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि मासूम लोगों की हत्या बहुत शर्मनाक है और इस क्रूरता से पूरा देश सदमे में है। व्यापारी समुदाय मोदी जी और अमित शाह जी के साथ मजबूती से खड़ा है और अपनी एकजुटता और गुस्से को दिखाने के लिए,हम दिल्ली में एक दिन का बंद रखेंगे। अपने इस कदम से हम यह जताना चाहते हैं कि पूरा व्यापारी समुदाय उनके साथ है।

दिल्ली में दुकानों को बंद करने के अलावा आज पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भी प्रदर्शन हो रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और एंटी टेरर एक्शन फोरम के लोग हैं। पहलगाम में कुल 26 लोगों ने जान गंवाई है। इसमें सभी परुषों के शव थे। महिलाओं को छोड़ दिया गया और कहा कि जाओ अपने मोदी को बता देना। कई लोगों के पैंट तक उतारे गए,उनसे कलमा पढ़ने को कहा गया और जब सबने मना कर दिया तो उन्हें गोलियों से मौत की नींद सुला दी।