In these iconic films, the heroines performance overshadowed the lead hero इन आइकॉनिक फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ी हीरोइन, शानदार परफॉरमेंस के लिए जीता अवार्ड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIn these iconic films, the heroines performance overshadowed the lead hero

इन आइकॉनिक फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ी हीरोइन, शानदार परफॉरमेंस के लिए जीता अवार्ड

बॉलीवुड की इन हीरोइन ने बड़े दिग्गज हीरो के होते हुए भी अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया। इन हीरोइन की परफॉरमेंस सालों याद की गईं। इन्हें अपने काम के लिए इन एक्ट्रेसेज ने दूसरी हीरोइन को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड जीते।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
इन आइकॉनिक फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ी हीरोइन, शानदार परफॉरमेंस के लिए जीता अवार्ड

हिंदी फिल्मों में अक्सर हीरो की परफॉरमेंस, एक्शन की बात होती आई है। अपनी फिल्मों के लिए ये मेल एक्टर फिल्म की हीरोइन से कई ज्यादा फीस लेते हैं। लेकिन बॉलीवुड की इन हीरोइन ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से फिल्म के हीरो को पीछे छोड़ दिया। कई एक्ट्रेसेज ने अपनी इन फिल्मों के लिए अवार्ड भी जीता था।

श्रीदेवी- चालबाज (1989)

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी ने ‘चालबाज़’ में जुड़वां बहनों अंजू और मंजू का डबल रोल निभाया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग ने ऑडियंस को खूब हंसाया और रुलाया भी। फिल्म में सनी देओल और रजनीकांत जैसे एक्टर्स थे। लेकिन इसके बावजूद श्रीदेवी ने अपनी परफॉर्मेंस इम्प्रेस कर दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला था।

काजोल-गुप्त (1997)

काजोल ने ‘गुप्त’ में एक चौंकाने वाली वैम्प का किरदार निभाया। बॉबी देओल और मनीषा कोइराला जैसे कलाकारों के होते हुए भी, उनकी परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को चौंका दिया। इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवार्ड मिला था।

रानी मुखर्जी ब्लैक (2005)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक शानदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्लैक’ उनकी पहचान बन गई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने उनके टीचर का किरदार निभाया था। लेकिन रानी के किरदार ने छाप छोड़ दी। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीता था।

करीना कपूर-जब वी मेट (2007)

करीना कपूर ने ‘जब वी मेट’ में गीत ढिल्लों का किरदार निभाया, जो एक जिंदादिल और आत्मनिर्भर लड़की है। शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी, उनकी एनर्जी और एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला था। करीना पूरी फिल्म में शाहिद कपूर के किरदार पर भारी पड़ी थीं।

श्रीदेवी- चांदनी (1989)

‘चांदनी’ में श्रीदेवी ने एक सिंपल लड़की का किरदार निभाया जो प्यार और जीवन के बीच संतुलन बनाती है।

ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे एक्टर्स के होते हुए भी, उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने ऑडियंस को खुश कर दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।