Hyundai launches Smart Care Clinic with free checkups, service offers until 6 May 2025, Check all details हुंडई ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने लगाया सर्विस कैंप, मिल रही बंपर छूट; यहां देखें सारी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai launches Smart Care Clinic with free checkups, service offers until 6 May 2025, Check all details

हुंडई ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने लगाया सर्विस कैंप, मिल रही बंपर छूट; यहां देखें सारी डिटेल्स

हुंडई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने देश भर में सर्विस कैंप लगाने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत ग्राहकों को सर्विस समेत कई चेक-अप पर बंपर छूट मिल रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
हुंडई ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने लगाया सर्विस कैंप, मिल रही बंपर छूट; यहां देखें सारी डिटेल्स

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने देशभर में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने देशभर में सर्विस कैंप लगाने की घोषणा की है। 25 अप्रैल से 6 मई 2025 तक चलने वाला हुंडई समर सर्विस कैंप (Hyundai Summer Service Camp) अब आपके शहर में भी उपलब्ध होगा। अगर आप हुंडई (Hyundai) कार के मालिक हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची

सर्विस कैंप की तारीखें

हुंडई समर सर्विस कैंप (Hyundai Summer Service Camp) 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगा और 6 मई 2025 तक चलेगा।

इस समर कैंप में क्या-क्या मिलेगा?

हुंडई (Hyundai) इस कैंप के तहत ग्राहकों को कई जबरदस्त ऑफर्स और बेनिफिट्स दे रही है। आइए नीचे दिए गए चार्ट में इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं।

सर्विस / ऑफरछूट / लाभ
70-पॉइंट फ्री चेकअपइंजन, ब्रेक, इलेक्ट्रिकल, सस्पेंशन आदि
मैकेनिकल सर्विसिंग और रिपेयर पर15% छूट
व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग15% छूट
कार की सफाई और पॉलिशिंग (अंदर और बाहर)15% छूट
एसी सर्विस, गैस रीफिल और डिसइंफेक्टेंट15% छूट
मैकेनिकल और एसी पार्ट्स (जैसे कंप्रेसर, कंडेंसर)10% छूट
रोडसाइड असिस्टेंस पॉलिसी10% छूट
एक्सटेंडेड वारंटी30% तक की छूट

हुंडई ने क्या मिस कर दिया?

अक्सर ऐसी सर्विस कैंप में कंपनियां फ्री टॉप वॉश भी देती हैं, लेकिन इस बार हुंडई (Hyundai) ने ये सुविधा शामिल नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस कमी को पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे

हुंडई के COO का क्या कहना है?

हुंडई मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई (Hyundai) हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस अनुभव देने में विश्वास रखता है। हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक (Hyundai Smart Care Clinic हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो ग्राहकों की सुरक्षा, संतुष्टि और वाहन की देखभाल को प्राथमिकता देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।