Tata Sierra EV Rival MG Cyber X Electric SUV Concept Debuts, check all details मार्केट में तहलका मचाने आ रही MG की ये भौकाली e-SUV, दमदार लुक और फ्यूचरिस्टिक फीचर से सिएरा EV को देगी टक्कर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Sierra EV Rival MG Cyber X Electric SUV Concept Debuts, check all details

मार्केट में तहलका मचाने आ रही MG की ये भौकाली e-SUV, दमदार लुक और फ्यूचरिस्टिक फीचर से सिएरा EV को देगी टक्कर

अपकमिंग टाटा सिएरा ईवी की रायवल एसयूवी MG Cyber X इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने इसका ग्लोबल डेब्यू किया है। आइए इसकी फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के बारे में जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
मार्केट में तहलका मचाने आ रही MG की ये भौकाली e-SUV, दमदार लुक और फ्यूचरिस्टिक फीचर से सिएरा EV को देगी टक्कर

एमजी मोटर (MG Motor) ने 2025 के शंघाई ऑटो शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट Cyber X से पर्दा उठाया है। ये SUV कंपनी की साइबर (Cyber) सीरीज की दूसरी पेशकश है, जो सायबस्टर ईवी (Cyberster EV) रोडस्टर के बाद लाई गई है। आकर्षक डिजाइन, रेट्रो टच और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ये SUV भविष्य की झलक देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

इसके डिजाइन की बात करें तो इसकी लंबाई 4.3 मीटर (Tata Sierra EV के बराबर) है। ये काफी बॉक्सी और बोल्ड लुक के साथ आती है। ये पॉप-अप हेडलाइट्स (पुराने जमाने की याद दिलाती हैं), मैट ब्लैक पेंट फिनिश, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, हाई माउंटेड LED लाइट बार और वाइड ग्रिल के साथ आती है।

किसके लिए है Cyber X?

MG Cyber X को खासतौर पर युवा और टेक-सेवी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये SUV ऑफ-रोडिंग से ज्यादा शहरी रोमांच (Urban Adventure) के लिए तैयार की गई है। MG का कहना है कि ये SUV डिजाइन और फैमिली दोनों को जोड़ती है। यानी जिन लोगों को स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी दोनों चाहिए, उनके लिए यह एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस

ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से SAIC द्वारा विकसित किया गया है। इसका बैटरी लेआउट Cell-to-body टेक्नोलॉजी है। इसके रेंज और पावर का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, MG ने इसकी बैटरी या मोटर की स्पेसिफिकेशन जारी नहीं की है, लेकिन इतना तय है कि इसमें एडवांस डिजिटल इंटीग्रेशन होगा।

फीचरMG Cyber X (कॉन्सेप्ट)टाटा सिएरा EV (अपेक्षित)
लंबाईलगभग 4.3 मीटरलगभग 4.3-4.4 मीटर
डिजाइन स्टाइलरेट्रो-फ्यूचरिस्टिक बॉक्सीरेट्रो-फ्यूचरिस्टिक कर्वी
टारगेट ऑडियंसयुवा और अर्बन एक्सप्लोरर्सफैमिली+लाइफस्टाइल यूजर्स
स्टेजकॉन्सेप्टप्रोडक्शन के करीब
भारत में लॉन्चMG ने संकेत दिया है2025 में अपेक्षित

क्या भारत आएगी MG Cyber X?

MG इंडिया में पहले से ही ZS EV और कॉमेट EV जैसी कारों से EV मार्केट में मजबूत पकड़ बना चुकी है। ऐसे में अगर साइबर X को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो यह टाटा सिएरा EV जैसी लाइफस्टाइल इलेक्ट्रिक SUVs को सीधी टक्कर दे सकती है।

ये भी पढ़ें:सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे

MG Cyber X न सिर्फ दिखने में जबरदस्त है बल्कि ये MG की EV तकनीक और डिजाइन का अगला लेवल दिखाती है। अगर यह SUV भारत में आती है, तो यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है, जो EV में स्टाइल, टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिकलिटी का कॉम्बिनेशन चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।