Tesla Cybertruck Spotted In India On The Back Of A Lorry ट्रक के ऊपर लोड होकर भारत में पहली बार दिखा टेस्ला साइबर ट्रक, इस पर बुलेट का भी नहीं होता असर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla Cybertruck Spotted In India On The Back Of A Lorry

ट्रक के ऊपर लोड होकर भारत में पहली बार दिखा टेस्ला साइबर ट्रक, इस पर बुलेट का भी नहीं होता असर

  • दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियों में से एक एलन मस्क की टेस्ला भारत में एंट्री के करीब है। कंपनी भारत में पहला मॉडल कौन सा लॉन्च करेगी इस पर अभी सस्पेंस है। माना जा रहा है कि ये मॉडल Y हो सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के ऊपर लोड होकर भारत में पहली बार दिखा टेस्ला साइबर ट्रक, इस पर बुलेट का भी नहीं होता असर

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियों में से एक एलन मस्क की टेस्ला भारत में एंट्री के करीब है। कंपनी भारत में पहला मॉडल कौन सा लॉन्च करेगी इस पर अभी सस्पेंस है। माना जा रहा है कि ये मॉडल Y हो सकता है। हालांकि, अब भारतीय बाजार में कंपनी के ऑपरेशंस की तस्वीर साफ होती दिख रही है। दरअसल, कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। भारत में लॉन्च होने वाले मॉडलों के पहले सेट में मॉडल Y शामिल है, जिसे भारत में कई बार देखा गया है। अब, भारत में एक साइबरट्रक को ट्रक के पीछे देखा गया है।

टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 के बाद भारत में साइबर ट्रक भी लॉन्च करने का प्लान बना सकती है। भारत में संभावित साइबरट्रक लॉन्च के बारे में उम्मीदें बढ़ने से पहले इस स्पेशल यूनिट की रजिस्ट्रेशन प्लेट की तरफ भी इशारा करना होगा। ये प्लेट दर्शाती हैं कि यह दुबई में रजिस्टर्ज व्हीकल है और सीमित समय के लिए कार्नेट सेवा के माध्यम से भारत में आयात किए जाने की अत्यधिक संभावना है। हालांकि, इस साइबर ट्रक को भारत में खरीददार मिल सकते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Kia EV6

Kia EV6

₹ 65.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQB

Mercedes-Benz EQB

₹ 72.2 - 78.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG Cyberster

MG Cyberster

₹ 60 - 70 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQA

Mercedes-Benz EQA

₹ 67.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX1

BMW iX1

₹ 66.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:CNG कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, टाटा ला रही ये शानदार मॉडल

टेस्ला इलेक्ट्रिक साइबरट्रक फीचर्स और स्सेपिशिकेशंस

इस साइबरट्रक का ओवरऑल डिजाइन बॉक्सी है। टेस्ला ने इस साइबर ट्रेक के बॉडी पैनल के लिए स्टेनलेस स्टील सुपर एलॉय मेटल डेवलप किया, जो पिकअप को जबरदस्त मजबूती देता है। ये बुलेट प्रूफ भी है। इस पर पॉइंट 45 कैलिबर टॉमी गन, एक हैंडगन और एक सबमशीन गन के हमले की टेस्टिंग भी की गई है।

अन्य टेस्ला मॉडलों की तरह साइबरट्रक में भी इंजन नहीं होने की वजह से बोनट के नीचे एक 'फ्रंक' मिलता है। यह एक तरह का छोटा सा स्टोरेज होता है। एलन मस्क ने बताया कि कंपनी मैक्सिमम कैपेसिटी के साथ सायबरट्रक की हर साल 3.75 लाख यूनिट बनाएगी। नए ऑर्डर करने वाले बायर्स को डिलीवरी के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:ये बनी इंडिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार, 8.9 सेकेंड में 402 मीटर दौड़ गई

जहां तक इसके इंटीरियर की बात है तो इसका इंटीरियर लुक यूनीक वाइट और ग्रे थीम पर बेस्ड है। इसका डैशबोर्ड लेआउट अन्य टेस्ला मॉडल्स की तरह प्लेन और सिंपल है। डैशबोर्ड के सेंटर में 18.5-इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है। स्टीयरिंग व्हील टिपिकल टेस्ला कारों जैसा ही स्क्वायर शेप में है। इसमें चाइल्ड लॉक, हेडलैंप, सेंट्री मोड, कार वॉश मोड और कुछ अन्य कंट्रोलर भी मिलते हैं। रियर पैसेंजर के लिए भी 9.4-इंच की टचस्क्रीन दी है।

ग्लोबल मार्केट में साइबरट्रक को 3 वैरिएंट रियर व्हील ड्राइव, ऑल-व्हील ड्राइव और साइबरबीस्ट में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे पहली बार 2019 में पेश किया था। इसको 39,900 डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपए में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसकी कीमत 50 लाख रुपए के पार पहुंच गई है। इसे करीब 19 लाख लोग बुक कर चुके हैं।

फोटो सोर्स: PowerDrift

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।