रेलवे जीएम ने जयनगर में तैयारियों का लिया जायजा
जयनगर में पूर्व मध्य रेलवे के जीएम क्षत्र शाल सिंह ने नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। पीएम मोदी 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। ट्रेन जयनगर से पटना...

जयनगर,एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम क्षत्र शाल सिंह जयनगर पहुंचकर नमो भारत ट्रेन उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। वे दोपहर स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंचे। तथा 24 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियो पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा नर्दिेश दिये। नमो भारत ट्रेन को जयनगर से 11:40 बजे दोपहर पटना के लिए परिचालन को हरी झंडी दिखाई जाऐगी। वे हाजीपुर से विडो निरीक्षण वाहन से जयनगर तक रेलखंड का निरीक्षण भी किया। तथा स्टेशन नर्मिाण समेत अन्य कार्य में तेजी लाने का नर्दिेश दिया। उनके साथ डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव, हाजीपुर जोन के पीसीसीएस इंदु रानी दुबे, पीसीएस अमरेश कुमार, पीसीओएम डा. मनोज कुमार, पीसीई सलेश वर्मा, सीनियर डीसीएम अन्नया स्मृति व अन्य रेल के अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।