रुपए लेकर फरार युवक को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
(पेज तीन)सके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में गुजरात पुलिस ने करगहर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर अहमदाबाद

करगहर, एक संवाददाता। अहमदाबाद स्थित एक व्यवसायी की दुकान से रुपए लेकर फरार हुए युवक को गुजरात पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के समरडीहां गांव से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि समरडीहां निवासी आकाश कुमार चौधरी अहमदाबाद स्थित एक व्यवसायी की दुकान में कार्यरत था। व्यवसाय में परिश्रम कर दुकान मालिक को विश्वास में ले लिया। एक दिन मौका पाकर भारी रकम लेकर फरार हो गया। इस संबंध में व्यवसायी ने उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में गुजरात पुलिस ने करगहर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर अहमदाबाद स्थित न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए अपने साथ ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।