Police Arrest Three Bike Thieves in Jarangi with Stolen Motorcycle चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Three Bike Thieves in Jarangi with Stolen Motorcycle

चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

जारंगी में पीयर थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश बोचहां थाने के एतवारपुर ताज के निवासी हैं। पुलिस ने गश्ती के दौरान इन्हें रोका, लेकिन ये भागने लगे। बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

बंदरा, एक संवाददाता। जारंगी में गुरुवार को पीयर थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बोचहां थाने के एतवारपुर ताज निवासी मो. नसीम, मो. कैसर, मो. शाहनवाज आलम शामिल है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि गुरुवार अहले सुबह गश्ती के दौरान जारंगी में स्कूल के समीप एक हाई स्पीड बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर तीनों बाइक लेकर भागने लगे, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। बाइक के कागजात मांगने पर तीनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। छानबीन में बाइक चोरी की निकली, जो बीते दिनों अहियापुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।

उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है साथ ही आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया कि बीते माह से अब तक अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुई आधा दर्जन बाइक बरामद की गई है।

इधर, सिमरा से 54 बोतल विदेशी शराब और बाइक के साथ धराए गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ निवासी तस्कर रामनारायण राय को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।