Police Officer Injured in Truck Accident Near Durga Temple Daudath ट्रक से कुचल दावथ थाना के एसआई जख्मी, वाराणसी रेफर, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Officer Injured in Truck Accident Near Durga Temple Daudath

ट्रक से कुचल दावथ थाना के एसआई जख्मी, वाराणसी रेफर

(पेज तीन)स पर जा रहे थे। तभी बिक्रमगंज के तरफ से आ रही एक ट्रक एसआई को कुचल दिया। जिसमे उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 24 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक से कुचल दावथ थाना के एसआई जख्मी, वाराणसी रेफर

दावथ, एक संवादाता। बुधवार को देर रात दावथ बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप थाना में कार्यरत एसआई मनोज कुमार सिंह को एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी एसआई नालंदा जिला के निवासी हैं तथा वे 2009 बैच के दारोगा हैं। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया की मनोज कुमार रात्रि में गस्ती कर लौटकर थाना से होकर अपने आवास पर जा रहे थे। तभी बिक्रमगंज के तरफ से आ रही एक ट्रक एसआई को कुचल दिया। जिसमे उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। थाना के कुछ सदस्यों के द्वारा घायल एसआई को दावथ सीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्स्कों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। थाना के सदस्यों के साथ उनको वाराणसी भेज दिया गया है। वहीं उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ट्रक व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक यूपी के देवरिया जिला का धनंजय कुमार है। जिसे जेल भेज दिया गया है। फोटो नंबर-6 कैप्शन- दावथ सीएचसी में इलाजरत एसआई मनोज कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।