33केवी लाइन के बक्से में लगी आग, 100 गांवों में बिजली गुल
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में ममापुर गांव के पास 33केवी लाइन के बक्से में आग लगने से 100 गांवों और कस्बे के 19 वार्डो में बिजली गुल हो गई। गर्मी के चलते लोग पहले से परेशान थे, और अब बिना बिजली के हाहाकार मच गया। बिजली...
शमसाबाद, संवाददाता। गर्मी का असर बढ़ते ही बिजली ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है। ममापुर गांव के पास 33केवी लाइन के बक्से में आग लग गयी। इससे सौ गांव के अलावा कस्बे के 19 वार्डो में हाहाकार मच गया। बिजली गुल होने से गर्मी में लोग परेशान होकर रह गये। लाइन को सही कराने के लिए बिजली कर्मी जुटे रहे। ममापुर के पास दोपहर 12:30 बजे 33केवी लाइन के बक्से में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद ही बिजली चली गयी। आस पास गांव के लोग समझ नही पाये कि आखिर बिजली क्यों चली गयी है। काफी देर तक जब बिजली नही आयी तो बिजली निगम के अफसरों के पास फोन घनघनाने लगे। इस पर उन्हें लाइन में गड़बड़ी की जानकारी दी गयी।बिजली गुल होने से क्षेत्र के 100 गांव के अलावा कस्बे के 19 वार्डो में हाहाकार मच गया। भीषण गर्मी के चलते लोग वैसे भी परेशान थे। ऊपर से बिजली ने धोखा दे दिया। जेई जुनैद आलम ने बताया कि लाइनमैन सलीम, शफीक, नानकराम, हसीन आदि बिजली कर्मियों को भेजकर लाइन को ठीक करवाने का काम शुरू करवाया गया। उन्होने बताया कि 33केवी लाइन के बक्से में आग लग गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।