दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान
Farrukhabad-kannauj News - कंपिल के गांव इकलहरा में बुधवार दोपहर खेत में आग लगने से दो बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फसल नष्ट हो चुकी थी। पीड़ित किसान ने प्रशासन से...

कंपिल, संवाददाता क्षेत्र के गांव इकलहरा में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो बीघा में खड़ी गेहूं की पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
गांव निवासी रियासत के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में दोपहर अचानक आग लग गई। घटना के समय रियासत घर पर मौजूद था। खेतों में जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने जब धुएं के गुबार और आग की लपटें देखीं तो तुरंत रियासत को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सभी ने मिलकर पंपसेट चलाकर, मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का लेखपाल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।