Fire Destroys Wheat Crop in Iklahera Village Farmers Demand Compensation दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFire Destroys Wheat Crop in Iklahera Village Farmers Demand Compensation

दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

Farrukhabad-kannauj News - कंपिल के गांव इकलहरा में बुधवार दोपहर खेत में आग लगने से दो बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फसल नष्ट हो चुकी थी। पीड़ित किसान ने प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

कंपिल, संवाददाता क्षेत्र के गांव इकलहरा में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो बीघा में खड़ी गेहूं की पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

गांव निवासी रियासत के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में दोपहर अचानक आग लग गई। घटना के समय रियासत घर पर मौजूद था। खेतों में जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने जब धुएं के गुबार और आग की लपटें देखीं तो तुरंत रियासत को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सभी ने मिलकर पंपसेट चलाकर, मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का लेखपाल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।