Wheat Crop Cutting Under PM Fasal Bima Yojana Conducted in Balwa Village जनपद में औसतन प्रतिहेक्टेयर 45.23 कुंतल गेहूं उत्पादन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWheat Crop Cutting Under PM Fasal Bima Yojana Conducted in Balwa Village

जनपद में औसतन प्रतिहेक्टेयर 45.23 कुंतल गेहूं उत्पादन

Shamli News - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम बलवा में गेहूं की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की निगरानी में कृषि विभाग ने 0.2730 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 19.580 किग्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
जनपद में औसतन प्रतिहेक्टेयर 45.23 कुंतल गेहूं उत्पादन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम रबी क्रॉप कटिंग बुधवार को ग्राम बलवा निवासी किसान मनव्वर हसन के खेत में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान के पर्यवेक्षण में कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा गेहूं की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। उक्त चयनित प्रयोगाधीन खेत का क्षेत्रफल 0.2730 हेक्टेयर में चयनित प्लांट 43.30 वर्ग मीटर भूमि में 19.580 किग्रा गेहूं की उपज पाई गई। जिसके अनुसार 45.23 कुंतल प्रति हेक्टेयर गेहूं की औसत उपज पायी गई। गेहूं की क्रॉप कटिंग कराने में उप जिलाधिकारी विनय प्रताप सिंह भदौरिया, प्र. सहायक सांख्यिकी अधिकारी संजीव वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुनील दत्त, लेखपाल मनोज कुमार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जिला समन्वयक अभिषेक सिंह, तहसील समन्वयक राम मनोरथ आदि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।